लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान सम्पूर्ण शहर में निम्नानुसार चलाया जा रहा हैः-
जोन-5-
जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड- गुरु नानक नगर व वार्ड सरोजनी नगर प्रथम में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही निम्नानुसार की गई:-
1: भवन संख्या - 569क / 001जी स्थित स्नेह नगर ( बसन्त टावर) रू०- 991905.00,
2: 569 / 001इ स्थित स्नेह नगर (बसन्त टावर ) रू0 141302.00,
3: 569क / 001 सी स्थित स्नेह नगर ( राजेश आर भटेजा) रू0 1423170.00,
4: ख0सं0-4382 / 2 स्थित अमौसी ( रहमत अली) रू0 119830.00,
5: 576 / 004 स्थित गहरू ( राम जीत सिंह) रू0 - 359725.00,
6: 556 / 426 स्थित सुजानपुरा ( जौहरी) रू0 - 87197.49 बकाया
इसके अतिरिक्त अन्य भवनों से रू० 279527.00 का भुगतान वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक श्री संजय भारती व श्रीमती सुप्रिया राव एवं राजस्व निरीक्षक श्री अनुज कुमार, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं लिपिक श्री प्रेम सागर व श्री मो0 अयूब, क्यू०आर०टी०टीव व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी ।
ज़ोन-7-
जोनल अधिकारी जोन-7 संगीता कुमारी के नेतृत्व में वार्ड 'लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय' एवं वार्ड शंकरपुरवा प्रथम गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1: वार्ड 'लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय' लिबर्टी कॉलोनी स्थित भवन स्वामी / अध्यासी मेसर्स, भवन संख्या - 6281/3-C.C पर बकाया रू०-3,14,072.07 जमा न होने पर दुकान / प्रतिष्ठान पर कुर्की कार्यवाही / सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
2: अन्य बकायेदारों से वसूली हेतु सम्पर्क करते हुए वार्ड शंकरपुरवा प्रथम से रू०- 13,43,000.00 का चेक प्राप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी व राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक धनंजय विश्वकर्मा व कु० संगीता गुप्ता के साथ नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की मौजूदगी में सम्पादित की गयी।