लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज गोमती नगर विस्तार सेक्टर- 6 में निर्माणाधीन संस्थागत वित्त भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधरोपण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन की प्रगति एवं गुणवत्ता का परीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
वित्त मंत्री ने भवन निर्माण के कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन निर्माण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य लक्षित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में भवन को समस्त तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि भवन में बिजली, पानी एवं फायर फाइटिंग सिस्टम को व्यवस्थित एवं उच्च गुणवत्ता से युक्त स्थापित किए जाएं। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।