लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान निम्नानुसार समस्त शहर में चलाया जा रहा हैः-
जोन-1
जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में गृहकर के बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान में निम्नानुसार बकाया कर जमा न करने के कारण सील करने की कार्यवाही की गयी
अभियान के दौरान राम मोहन राय वार्ड एवं बाबू बनारसी दास वार्ड में
1- भवन स्वामी प्रकाशनी श्रीवास्तव 29/011/टी.एफ.-6 पर बकाया गृहकर रु. 3,36,542
2- डा. मंजुल बहार 29/011/4एफ.-6 पर बकाया गृहकर रु. 351988
3- जैनिथ बायेमेड 21/091/जी.एफ. पर बकाया गृहकर रु. 1,52,398
4- किरन सरीन 24/055 (24/007डी/3) पर बकाया गृहकर रु. 1,43,856
उक्त कर जमा न होने के कारण एवं मौके पर भुगतान प्राप्त न होने के कारण कुल 4 भवनों को सीज किया गया।
अभियान के दौरान सीमा (लज्जावती) 27/049 द्वारा बकाया गृहकर रु. 2,92,025 द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में कुल रु. 2,00,000 की गृहकर वसूली की गयी।
बाबू बनारसी दास वार्ड में1- दया शंकर मिश्रा 71/002/ए-1-क-579 पी.एल. पर बकाया गृहकर रु. 1,14,939,
2- मेसर्स मोहन होटल 92/सीसी/214 पर बकाया गृहकर रु. 8,65,955,
3- अनिल कुमार एम.ए.जी.एस. इंटरप्राइजेज प्रा.लि. 92/220 सीसी पर बकाया गृहकर रु. 2,15,219,
4- महाराज होटल 92/218 बकाया गृहकर रु. 3,12,255
5- होटल ऋषि अनिल कुमार द्विवेदी 92/210क पर बकाया गृहकर रु. 89,599,
6- दलजीत 92/212/1-19-5ए पर बकाया गृहकर रु. 2,10,440,
7- महेन्द्र 92/212/1-19-5बी पर बकाया गृहकर रु. 2,27,443,
8- गोपीनाथ चौबे 92/208 पर बकाया गृहकर रु. 13,08,840,
9- राधे श्याम बाजपेई 92/210/1 पर बकाया गृहकर रु. 40,344
10-गंगादीन 12/105 (12/020) पर बकाया रु. 60,922
उपरोक्त भवनो पर कार्यवाही के दौरान आंशिक भुगतान के रूप में कुल रु. 9,76,102 की गृहकर वसूली की गयी। अभियान में कर अधीक्षक अनूप कुमार एवं राकेश कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक के साथ प्रवर्तन दल एवं 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।
जोन-2
जोनल अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गृहकर के बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान में मालवीय नगर वार्ड के अंतर्गत भवन संख्या सीसी-4 डिप्टी साहब आरा मशीन में संचालित गोदाम पर बकाया रु. 2,48,879 तथा भवन संख्या 278/241 ऐशबाग रोड श्री बलदेव सिंह पर बकाया रु. 8,68,944 होने तथा मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर सील कर दिया गया।
उक्त कार्यवाही में कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डे, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव, कर निरीक्षक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।