लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में जरा सी बारिश ने खोली नगर पंचायत व अधिकारियों की पोल नगर पंचायत मोहनलालगंज के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही शुक्रवार को बनी मोहनलालगंज वासियों के लिये बड़ी मुसीबत
नगर पंचायत मोहनलालगंज में कोतवाली व तहसील सहित पोस्ट ऑफिस व कालेबीर बाबा मंदिर हुआ जलमग्न
लाखों रुपये नगर पंचायत मोहनलालगंज को मिले अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए लेकिन अधिकारियों द्वारा लाखों कहाँ खर्च किया जा रहा नज़र नही आ रहा ।।
जलमग्न हुआ पूरा नगर पंचायत मोहनलालगंज की तसवीरें अधिकारियों की हकीकत को कर रही बया
मोहनलालगंज में बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल:जरा सी बारिश में सड़कों पर जगह-जगह हुआ जलभराव
जरा सी बारिश में सड़कों से लेकर मन्दिर तहसील व थाने में हुआ जलभराव ।।
नगर पंचायत मोहनलालगंज में झमाझमा बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत की पोल भी खुल गई।नगर के अंदर नालों और नालियों का पानी उफनकर सड़क पर आ गया। नगर पंचायत मोहनलालगंज में नही है पानी निकलने की उचित व्यवस्था जिसके चलते नगर पंचायत की सड़के व तहसील थाना मन्दिर सब तालाब में तब्दील हो गया । जिससे करना पड़ रहा हैं लोगों को परेशानी का सामना।नगर पंचायत मोहनलालगंज की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने से बरसात में पानी भर गया है। नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती रही है।
कई जगह कीचड़ में फिसलकर राहगीर व वाहन सवार दुर्घटना का भी शिकार हो गए। जलभराव के चलते लोग घरों में है कैद।स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत मोहनलालगंज के अधिकतर मुख्य चौराहों और छोटी छोटी गलियों में बरसात होने से पानी जमा हो जाता है। उच्च अधिकारियों को इसका समाधान करना चाहिए। थोड़ी सी बरसात होने पर ही पानी भर जाता है।जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ाता है ।।नगर पंचायत अधिकारियों को करना चाहिए जलभराव की समस्या को दूर ।।सब व्यवस्था होने के बावजूद क्यों है नगर पंचायत की जनता जलभराव में रहने को मजबूर ।।