लखनऊ (मानवी मीडिया) डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी और एडीसीपी उत्तरी अबीजीथ आर शंकर के नेतृत्व में सैरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।*
सैरपुर पुलिस को बड़ी सफलता दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नगदी समेत एक अवैध असलहा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद।
एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह और प्रभारी निरीक्षक सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी की टीम ने किया गिरफ्तार।
सूरज कुमार रावत और मनीराम पुत्र रामपाल को सैरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सूरज कुमार मूलनिवासी बाराबंकी और मनीराम मूलनिवासी सीतापुर का रहने वाला है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ई रिश्ता ₹2000 नगद व एक देसी असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद।
मंदिर के दानपात्र से चोरी नगद रुपए व छठा मील चौराहे के पास से चोरी ई-रिक्शा भी हुआ बरामद।