ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत स्वास्थ्य भवन चौराहे से बलरामपुर होते हुए लालबत्ती चौराहे के आस-पास तथा पार्क रोड से सिविल अस्पताल के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमे 31 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया तथा 03 ठेला, 01 आइसक्रीम ठिलिया जब्त करके प्रवर्तन स्टोर में जमा कराया। उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, अनूप कुमार, अधीक्षक (प्रवर्तन) के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमे राजस्व निरीक्षक राजा भैया, राजेश पाण्डेय एवं प्रवर्तन विभाग ( 296 ) की टीम उपस्थित रही।
जोन-3- क्षेत्रान्तर्गत भिठौली पुलिस चौकी से महर्षि विद्या मंदिर तक आई0आई0एम0 रोड एवं केन्द्रीय भवन अलीगंज के पूर्वी बाउण्ड्री के सामने से लगभग 32 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव कर अधीक्षक, विवेक मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, सनी श्रीवास्तव - राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम एव मड़िया थाने द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया।
ज़ोन-7-क्षेत्रान्तर्गत लेखराज मेट्रो स्टेशन से मीना
मार्केट होते हुये विकास भवन से रहीम नगर बन्धे तक तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 15 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 40 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी तथा मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से रू० -1500 का जुर्मान जमा कराते हुए पुनः अतिक्रमण न करने हेतु सचेत किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाहीं उप नगर आयुक्त / जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी, राजस्व निरीक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, प्रभाकर दयाल, कु० संगीता गुप्ता, राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, व उदय त्रिपाठी एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम, ईटीएफ टीम, क्षेत्रिय पुलिस बल के सहयोग से एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत एल्डिको उद्यान पर अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 48 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा रू 2000 / - जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आर०एस० कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षक सुरभी यादव तथा अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।