लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के बर्लिंग्टन चौराहे का नाम अब विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल के नाम पर होगा। मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि अंग्रेजों की विरासत को खत्म कर देश के लिए अपना योगदान देने वालों के नाम पर चौराहों का नामकरण होगा। इसके तहत कई मार्गों और चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव पास हुआ। कुड़ियाघाट को डीपी बोरा का नाम देने और डॉ. कल्बे सादिक के नाम से वॉर्ड का नामकरण करने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही शहीदों, सेनानियों के नाम पर भी रास्ते, पार्क और कॉलोनियों का नामकरण होगा।
पुरनिया रोड, सेक्टर एच अलीगंज राम नरेश सिंह मार्ग
मीना बेकरी चौराहा रोड मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर मार्ग
राम भवन चौराहा, विराम खंड अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा
वैरायटी चौराहा से सागर क्लिनिक मार्ग वैभव मिश्रा मार्ग
ई-ब्लॉक सब्जी मंडी, कुंवर ज्योति प्रसाद वॉर्ड स्वतंत्रता सेनानी सोहन लाल सक्सेना मार्ग
ई-ब्लॉक मार्केट मार्ग, कुंवर ज्योति प्रसाद वॉर्ड महाकवि पं. छैला बिहारी बाजपेयी मार्ग
लक्ष्मणपुरी कॉलोनी की मुख्य सड़क समाजसेवी राम कृष्ण सिंह मार्ग
पिकैडली होटल से आशियाना पावर हाउस मार्ग दिगम्बर जैन मंदिर मार्ग
मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु रोड कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग
आजाद नगर पार्क, सरोजनीनगर मंगल पांडेय पार्क
तिकोनिया पार्क, लाल कॉलोनी, निरालानगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क
आशियाना में एमएम डी1/237 के सामने का पार्क गुरु नानक पार्क
आशियाना में एसएस1/1163 के सामने का पार्क सरदार उधम सिंह पार्क
आवास सेवा सदन के सामने का पार्क मैनेजर सिंह स्मृति पार्क
तिराहा-चौराहा
संजय गांधीपुरम चौराहा चंद्रशेखर आजाद चौराहा
आलमबाग टेढ़ी पुलिया तिराहा खालसा चौक
स्टेडियम
मिनी स्टेडियम, राजाजीपुरम सुरेश कुमार श्रीवास्तव स्टेडियम
ग्रीन बेल्ट
आशियाना में मदारीखेड़ा के बगल पास का ग्रीन बेल्ट विकसित कर पूर्व विधायक सतीश भाटिया का नाम दिया जाएगा।
- लक्ष्मण प्रतिमा के बजट पर बात, पोस्टर पर जुर्माना पास
- पीपीपी मॉडल पर खुलेगा नगर निगम का पहला महिला डिग्री कॉलेज
- नगर निगम के शिक्षण संस्थानों में छात्राओं को मिलेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग।
- कैसरबाग में नवीन मार्केट की पहली मंजिल के सभी दफ्तर किसी शख्स के बजाय संगठन के नाम से आवंटित होंगे।
- भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापना के लिए 47.11 करोड़ रुपये की संस्तुति। 15.20 करोड़ प्रतिमा निर्माण और 29.21 करोड़ रुपये पेडस्टल, म्यूजियम पर खर्च होंगे।
- नगर निगम सीमा में मकान बनाने पर निरीक्षण शुल्क 20 रुपये प्रति मीटर, अम्बार शुल्क 40 रुपए प्रति मीटर लिया जाएगा।
- बिना अनुमति पोस्टर लगाने पर पहली बार में 20 हज़ार और इसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से 1000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा।
- झूलेलाल पार्क में सामाजिक आयोजन के लिए 5000 प्रतिदिन, सरकारी गैर व्यावसायिक आयोजन के लिए 10000 प्रतिदिन, सरकारी व्यावसायिक आयोजन के लिए 25000 प्रतिदिन, व्यावसायिक आयोजन के लिए 2 लाख रुपये प्रतिदिन शुल्क देना होगा। कोई व्यावसायिक आयोजन 15 दिन से ज्यादा समय का होगा तो ई-टेंडर के माध्यम से आवंटन होगा।
- निजी बिल्डरों के बदले नगर निगम को मिलने वाली जमीन की निगरानी के लिए अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय की अध्यक्षता में समिति बनेगी। यह समिति नजर रखेगी कि नगर निगम को सही कीमत और सही जगह की जमीन मिले।