लखनऊ (मानवी मीडिया) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मनरेगा के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों को स्थानीय ग्रामीणों की आय का जरिया बनाया जाएगा। आकर्षक सरोवर बनाने वाले ग्राम प्रधानों और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
विधानभवन स्थित कक्ष में बुधवार को ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को 80 हजार होमगार्ड अमृत सरोवरों पर पौधरोपण करेंगे। प्रत्येक होमगार्ड एक पौधा रोपेगा। इसके लिए मनरेगा से गड्ढे खोदे जाएंगे। सरोवर के पास स्थित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुंदरीकरण और तारबंदी कराई जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवरों की डॉक्यूमेंट्री जल्द तैयार कराने, मनरेगा मजदूरों का पहले का भुगतान करने, विद्युत सखी व महिला मेट का ड्रेस कोड बनाने का प्रस्ताव और राशन की दुकान चलाने वाले महिला समूहों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने और जांचों का समय पर निस्तारण करने को कहा है। बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक भानुचन्द गोस्वामी मौजूद रहे।