अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अफीम के साथ गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 1, 2022

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अफीम के साथ गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)एस0टी0एफ0 उ0्रप0 को थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर 01 किलो 510 ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 10 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

फिरासत अली पुत्र लियाकत निवासी रहरा बाईपास हसनपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा।

 बरामदगीः

1. 01 किलो 510 ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 10 लाख रूपये)  

2. 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल नं0 यूपी-15वी 330

3. 1120 रूपये नगद

गिरफ्तारी का स्थान व समय

दिनांकः 31-08-2022, स्थानः खिर्वा रोड फ्लाई ओवर के नीचे, थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ समयः-21.10 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ से टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। 

एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ के उप-निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 विनीत चौधरी, हे0कंा0 प्रमोद कुमार, कान्स0 रोमिश तोमर एंव कां0 विनय कुमार ईनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु जनपद मेरठ पर मामूर थी, कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति खिर्वा रोड से मेरठ शहर की तरफ काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साईकिल से आ रहा है, जिसके पास अवैध अफीम है, यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। 

इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर करनाल हाईवे पर स्थित ड्रीम सिटी कालोनी के पास पहॅुचे तो कुछ देर पश्चात काले रंग की मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति खिर्वा की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे मुखबिर की निशादेही पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने अपना नाम फिरासत अली बताया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि वह यह अफीम झारखण्ड से लाकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा आदि जगहों पर बेचता है। वर्ष 2006 मे वह ट्रक चलाता था तथा माल लेकर झारखण्ड आता जाता रहता था। झारखण्ड मे उसकी मुलाकात राजकुमार नाम के व्यक्ति से हो गयी, जो अफीम सप्लाई का काम करता है। लगभग 10 साल से उसने ट्रक चलाना छोड दिया था तथा वह अफीम का अवैध धन्धा करने लगा, जिसमें उसे काफी मुनाफा होने लगा।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 650/2022 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad