जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की एक कार में भरत और गौरव नाम के दो लोग बीएमडब्ल्यू कार से नोएडा की तरफ से आगरा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे 11 किलोमीटर पर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जो बीएमडब्ल्यू कार हादसे का शिकार हुई है उसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि इतनी अच्छी गाड़ी होने के बावजूद शख्स की जान नहीं बच सकी।
नोएडा (मानवी मीडिया): ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हवा में पलटी खाते हुई 20 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि बीएमडब्ल्यू कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एयरबैग भी लगे थे लेकिन फिर भी युवक की जान चली गई। मृतक हरियाणा के रहने वाला है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है।