नगर निगम लखनऊ 7 गृहकर के बड़े बकायेदारो के भवन को किया सील - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 1, 2022

नगर निगम लखनऊ 7 गृहकर के बड़े बकायेदारो के भवन को किया सील

लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त  इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान समस्त शहर में चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.08.2022 को जोन-1 जोनल अधिकारी श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही निम्नवत् की गयीः-   

लालकुआं वार्ड, 

1- हाउस नंबर 92/40 (92/146/1) 2,26,521 रुपये गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

2- हाउस नंबर 92/39/बीएएस/एस-1 को 2,27,771 गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

3- हाउस नंबर 92/39/बीएएस को 10,96,831 गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

4- हाउस नंबर 92/120एसएफ/2सीसी को 4,70,801 रुपये गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 

1- हाउस नंबर 143/126/बीएम को 2,03,314 गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

2- हाउस नंबर 177/035ए(177/44एफ) को रु 2,32,180 गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

3- हाउस नंबर 177/097/एफएफ-01 (177/33) को 2,62,933 गृहकर बकाया होने के कारण सील किया गया

आज की कार्यवाही में कुल 7 भवन सील किये गये।

Post Top Ad