लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के हसनगंज पुलिस व साइबर क्राइम सेल की संयुक्त कार्रवाई। अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर ठग गिरफ्तार। 44 एटीएम कार्ड 15 पैन कार्ड, 47 चेक बुक, 8 मोबाइल 14 आधार कार्ड 17 मोहर व 12 सिम कार्ड हुए बरामद। अंतरराज्यीय गैंग के शातिर अभियुक्तों में नरेश चौधरी अनिल मखिजानी, विजय कुमार गुलानी उर्फ विक्की गिरफ्तार। विभिन्न राज्यों में अभियुक्तों द्वारा ठगी की घटनाओं को दिया गया अंजाम सभी संबंधित राज्यों से लखनऊ पुलिस जुटा रही जानकारी। निरीक्षक क्राइम सेल शशिकांत चौहान, उपनिरीक्षक क्राइम सेल शिशिर यादव और प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव और उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र समेत समस्त टीम की गिरफ्तारी में रही अहम भूमिका। डीसीपी उत्तरी व एडीसीपी उत्तरी के कुशल नेतृत्व में टीम को सफलता।
Post Top Ad
Sunday, September 25, 2022
Home
अपराधिक घटना
लखनऊ::44 एटीएम कार्ड 15 पैन कार्ड, 47 चेक बुक, 8 मोबाइल 14 आधार कार्ड 17 मोहर व 12 सिम कार्ड के साथ तीन साथी ठग गिरफ्तार
लखनऊ::44 एटीएम कार्ड 15 पैन कार्ड, 47 चेक बुक, 8 मोबाइल 14 आधार कार्ड 17 मोहर व 12 सिम कार्ड के साथ तीन साथी ठग गिरफ्तार
Tags
# अपराधिक घटना
About Manvi media
अपराधिक घटना
Tags
अपराधिक घटना
Post Top Ad
Author Details
.