बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन वाहनों का रिन्यूवल अभी तक नही हुआ है वह वाहन स्वामी आगामी 01 तारीख तक रिन्यूवल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी द्वारा आटो और विक्रम एसोसिएशन के साथ भी आटो और विक्रम के रूट के बारे में विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रिक बसो का रूट प्लान बना कर संचालन करना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसो का संचालन पूरे सिटी एरिया में और सी0एन0जी0 बसो का संचालन शहर के बाहरी एरिया जैसे बाराबंकी, संडीला आदि क्षेत्रों तक करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि निजी मार्गों के लिए 40 आवेदन सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किये गये थे। और साथ ही साथ यह भी बताया कि 40 बसों के परमिट निजी मार्गों पर स्वीकृति कर दिया गया है।
इस अवसर पर निर्मल प्रसाद उप परिवहन आयुक्त(परिक्षेत्र लखनऊ), आर0पी0 द्विवेदी सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
-