नोएडा (मानवी मीडिया)एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने बृहस्पतिवार रात एक सूचना के आधार पर सेक्टर-35 स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।टीम ने दो पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है। इनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। इनके पास से एक मोबाइल फोन, 600 रुपये बरामद किए हैं। एएचटीयू टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-35 स्थित राहुल गेस्ट हाउस में ऑनलाइन साइट, व्हाट्सएप के जरिये देह व्यापार गिरोह चलाया जा रहा है। टीम ने सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा-2 के नेतृत्व में गेस्ट हाउस पर दबिश दी, जहां से गिरोह के संचालक तिलक नगर (दिल्ली) निवासी शरद कपूर को गिरफ्तार किया है। फरार साथी देवराज की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गूगल साइट और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से बात करते थे। इस दौरान आरोपी ग्राहकों से डील होने पर जबरन लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजते थे। ये लोग ग्राहकों से 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक वसूलते थे। एक हजार रुपये प्रति ग्राहक लड़कियों को देते थे।