बता दें कि रूपा गुप्ता अपने प्रेमी के साथ गंगाखेड़ा में रहती थी लिव इन रिलेशन में।
प्रेमिका की फरमाइसों और अन्य युवक के साथ रहने की धमकी से तंग आकर 12 सितंबर को प्रेमी हर्षित ने घूमने के बहाने प्रेमिका को अपने घर पंडित खेड़ा लाकर उसकी गला दबाकर कर दी थी हत्या।
प्रेमी हर्षित दो दिन तक प्रेमिका के शव को अपने घर में था छुपाया।
हत्या के दो दिन बाद उसने अपने माता-पिता के सहयोग से शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर रामदास खेड़ा में लगाया था ठिकाने।
बता दें कि मृतक युवती रूपा गुप्ता प्रयागराज जिले के मेजा रोड स्थित विसहिन खुर्द निवासी प्रसाद गुप्ता की पुत्री थी।
जो लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत गंगाखेड़ा में प्रेमी हर्ष शुक्ला पुत्र प्रेमचंद शुक्ला के साथ लिव इन रिलेशन में थी।
बता जा रहा है कि दोनों में पैसों को लेकर अक्सर विवाद हुआ करते थे। प्रेमी ने अपनी मां के गहने चुराकर उसके लिए स्कूटी खरीदी थी।
प्रेमिका द्वारा और पैसों की मांग एवं उसे छोड़कर अन्य युवक के साथ रहने की धमकी से तंग आकर प्रेमी हर्षित ने उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय की सक्रियता के चलते युवती का शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने हत्यारे प्रेमी हर्षित शुक्ला सहित उसके पिता प्रेमचंद शुक्ला एवं मां मधु शुक्ला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।