20 बिलियन डॉलर के बड़े प्रोजेक्ट की राह में गुजरात ने महाराष्ट्र को दी मात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 12, 2022

20 बिलियन डॉलर के बड़े प्रोजेक्ट की राह में गुजरात ने महाराष्ट्र को दी मात


 नई दिल्ली : (मानवी मीडियावेदांता लिमिटेड  ने अपनी सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट  के लिए गुजरात का चयन किया है. ताइवान के फॉक्सकॉन  के साथ $20 बिलियन के ज्वाइंट वेंचर के साथ वेदांता इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देगा


सूत्रों के मुताबिक, वेदांता ने सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने के लिए गुजरात से फाइनेंसियल और नॉन फाइनेंसियल सब्सिडी, बिजली सहित अन्य चीजों की मदद प्राप्त की है. बता दें कि वेदांता ने 99 साल के पट्टे पर 1,000 एकड़ (405 हेक्टेयर) भूमि मुफ्त, और 20 साल के लिए रियायती और निश्चित कीमतों पर पानी और बिजली मांगी थी.

हालांकि, इस पूरे मामले पर वेदांता और फॉक्सकॉन की ओर से अबी कोई टिप्पणी नहीं आई है. वहीं, इस मामले पर गुजरात के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के कार्यालय ने भी अपनी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. 

सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर औपचारिक हस्ताक्षर के साथ एक घोषणा की उम्मीद है. इस दौरान पटेल और वेदांता के अधिकारियों के शामिल होने की भी संभावना है. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक सहित अन्य राज्य भी वेदांता-फॉक्सकॉन की इस खास प्रोजेक्ट की मेजबानी के लिए दौड़ में थे. हालांकि, हाल के हफ्तों में बातचीत के आखिरी चरण में गुजरात ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया. 

Post Top Ad