200 करोड़ की ड्रग्‍स के साथ 6 पाकिस्‍तानी नागरिकों को गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 14, 2022

200 करोड़ की ड्रग्‍स के साथ 6 पाकिस्‍तानी नागरिकों को गिरफ्तार

 


नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया): गुजरात से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां से तकरीबन 200 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स के साथ 6 पाकिस्‍तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नशे की खेप बरामद होने के बारे में ATS के अधिकारियों ने सूचना दी है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल सभी गिरफ्तार पाकिस्‍तान नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में लाए जा रहे नशीले पदार्थों को कहां खपाने की तैयारी थी। बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से भारत में नशे की खेप पहुंचाने की कोशिश लगातार की जा रही है। राजस्‍थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के साथ ही गुजरात के तटवर्ती इलाकों के जरिये भी ड्रग्‍स की तस्‍करी का प्रयास किया जाता रहा है। पिछले कुछ समय में यह नशे की सबसे बड़ी खेप है, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट के अुनसार गुजरात एटीएस ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर IMBL से ड्रग्स का बड़ा ज़खीरा पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस ड्रग्स को कपूरथला जेल (पंजाब) में बंद एक नाइजीरियन ने मंगवाया था।

Post Top Ad