लखनऊ के होटल में लगी आग, कई लोग झुलसे; 20 से ज्यादा लोगों के फंसे होने का संभावना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 5, 2022

लखनऊ के होटल में लगी आग, कई लोग झुलसे; 20 से ज्यादा लोगों के फंसे होने का संभावना

लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। कर्मचारियों और मेहमानों समेत कई लोग झुलस गए। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है।

दमकल विभाग के कर्मियों ने होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए शीशे तोड़े। कमरों में धुआं भर जाने से होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 20 से ज्यादा लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।

एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है और आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Post Top Ad