जोन-5-
जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वार्ड- ओम नगर व वार्ड- सरोजनी नगर प्रथम में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही निम्नानुसार की गई:-
1: भवन संख्या 551ग / 103 स्थित सरदारी खेड़ा ( राम प्यारी) रू०- 145160.92 बकाया
2: 551ग / 110 स्थित सरदारी खेड़ा ( इसरार अली) रू० 211116.19 बकाया
3: 551ग / 128 स्थित सरदारी खेड़ा ( राम सागर ) रू०- 145090.07 बकाया
4: 551ग / 160 / 1 स्थित सरदारी खेड़ा ( पार्वती ) रू० - 363006.71 बकाया
5: 551ग / 168 स्थित सरदारी खेड़ा ( आयशा ) रू०- 169707.90 बकाया
6: 551ग / 210 स्थित सरदारी खेड़ा ( रमेश चन्द्र ) रू0 138996.91 बकाया
7: 578 /194 स्थित गौरी ( संतराम सिंह) रू० 270712.88 बकाया
8: 578 / 154 स्थित गौरी ( दर्शन सिंह) रू0 181393.38 बकाया
9: 578/039ए स्थित गौरी - 1 ( राकेश) रू० 211426.61 बकाया था
इसके अतिरिक्त अन्य भवनों से रू0-50000.00 का भुगतान वसूल किया गया।उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक संजय भारती व सुप्रिया राव एवं राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं लिपिक प्रेम सागर व मो0 अयूब, क्यू०आर०टी० टीव व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
जोन-7-
जोनल अधिकारी जोन-7 संगीता कुमारी के नेतृत्व में वार्ड 'लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय' ए-ब्लाक
गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1: भवन स्वामी / अध्यासी अतीक अहमद, भवन संख्या - SN.37LGF.CC पर बकाया रू०-155060.43
2: भवन स्वामी / अध्यासी श्रीमती पूनम मिश्रा, भवन संख्या - S.N.310A 3rdf-CC पर बकाया रू०-123654.8,
3: भवन स्वामी / अध्यासी श्रीमती पूनम देवी भवन संख्या - S.N.314A 3rdf-CC पर बकाया रू०-134621.9,
4: भवन स्वामी / अध्यासी तारिक मसूद, भवन संख्या - S.N321A3rdf-CC पर बकाया रू०-169911.06
5: भवन स्वामी / अध्यासी मेसर्स कैडर इंजीनियर, भवन संख्या - SN. 404-4ntf-CC पर बकाया रू०- 163725.06,
6: स्वामी / अध्यासी यासिर अजीज, भवन संख्या - S.NO16LGF-CE पर बकाया रू०-130297.56
7: स्वामी / अध्यासी संजय वर्मा, भवन संख्या - SNI73GF-CC पर बकाया रू०-130880.65
8: स्वामी / अध्यासी मनीस चरन भवन संख्या - SN175GF-CC पर बकाया रू०-126839.08
उक्त के क्रम में बकाया जमा न होने पर कुल 08 दुकानो / प्रतिष्ठानों पर कुर्की कार्यवाही / सीलिंग की कार्यवाही की गयी तथा कार्यवाही के दौरान रू०-4,00,000.00 आंशित भुगतान जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक श्री कुलदीप अवस्थी व श्री राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक श्री धनंजय विश्वकर्मा के साथ नगर निगम, जोन-7296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की मौजूदगी में सम्पादित की गयी।