दिनांक 02-09-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर को 10.800 किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग ढ़ाई करोड़़ रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
राजेश कुमार पुत्र स्व0 चुन्नी लाल नि0 कोवलपुर, थाना तुरकौलिया, मोतिहारी (बिहार)
*बरामदगीः*
1. 10.800 किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग ढ़ाई करोड़ रूपये)
2. 1,610/- रूपये नगद।
3. 01 अदद आधार कार्ड।
4. 02 अदद मोबाइल फोन।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः*
स्थानः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, न्यू मोड, गोसाईगंज, लखनऊ। दिनांकः 02-09-2022, समय 10.30 बजे रात्रि।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति नेपाल राष्ट्र से अवैध मादक पदार्थ (चरस) लेकर जनपद लखनऊ होते हुए मध्य प्रदेष जायेगा। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर निरीक्षक श्री दिलीप तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, अंजनी यादव, रूद्र नारायण उपाध्याय, आरक्षी अषोक राजपूत की एक टीम गठित कर एन0सी0बी0 को सूचना से अवगत करा उन्हे साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहँुच कर मुखबिर की निशादेही पर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि वह यह चरस नेपाल से लेकर आता है तथा उ0प्र0, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व मध्य प्रदेश में इसकी सप्लाई का कार्य करता है। वह यह कार्य तीन-चार वर्षो से कर रहा है। इस बार यह चरस गुडडृ खान निवासी देवांस (मध्य प्रदेष) को देने जा रहा था। साथ ही यह भी बताया कि नेपाल से चरस की गुणवत्ता के अनुसार 75 हजार से रू0 01 लाख तक की रेट से खरीदकर भारत में 1.25 लाख से अधिक रेट तक इसे बेचता है। कभी कभी नये ग्राहक मिलने पर डेढ़ लाख रूपये प्रति किग्रा की दर तक भी बेचता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व एन0सी0बी0 द्वारा केस संख्याः 25/2022 धारा 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही एन0सी0बी0, लखनऊ द्वारा की जा रही है।