08 सितम्बर को बृहद रोजगार मेला का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 3, 2022

08 सितम्बर को बृहद रोजगार मेला का आयोजन

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 08 सितम्बर 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आई0टी0आई0 की तरफ से 32 कम्पनियाँ मेले में प्रतिभाग करेंगी तथा सेवायोजन कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास लखनऊ के तरफ से भी कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी।

एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मुख्य रूप से टाटा मोटर्स लखनऊ,  टाटा मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स उत्तराखण्ड, एल0आई0सी0, पेटीएम, एस0बी0आई0 लाईफ बजाज एलायंस एवं लावा मोबाईल एवं अन्य कम्पनिया प्रतिभा करेंगी, जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र आई0टी0आई0 राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है। 

आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली 32 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन रू0 7700 से 20000 तक के वेतन पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 08 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते है। जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।



Post Top Ad