उ0प्र0 में दो अलग- अलग मौत, एक डांस करते समय हार्ट अटैक से मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 4, 2022

उ0प्र0 में दो अलग- अलग मौत, एक डांस करते समय हार्ट अटैक से मौत


बरेली/मैनपुरी (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में दो अधेड़ उम्र के लोगों की कार्डियक अरेस्ट यानि दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। पहली घटना में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में तकनीकी सहायक के रूप में कार्यरत 48 वर्षीय प्रभात कुमार की बरेली में देर रात पार्टी के दौरान डीजे फ्लोर पर डांस करते समय मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रभात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में डांस कर रहा था। इस दौरान वह अचानक फर्श पर गिर पड़ा। पार्टी में मौजूद एक डॉक्टर ने उसे तुरंत सीपीआर दिया। इसके बाद प्रभात को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उसे दिल का दौरा पड़ा था।

दूसरी घटना में मैनपुरी में रवि शर्मा गणेश चतुर्थी के मौके पर होने वाले नाटक में हनुमान का किरदार निभा रहा था। अपनी एक्टिंग के दौरान वह स्टेज पर डांस कर रहा था। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। शुरू में, दर्शकों को लगा कि यह उसके डांस का हिस्सा हो सकता है, लेकिन जब वह नहीं उठा, तो फिर उसे उठाया गया और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post Top Ad