ए0के0 शर्मा ने बताया कि प्रदेश में विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक (सतर्कता), उ0प्र0 एस0एन0 साबत के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश के 88 प्रवर्तन दलो द्वारा सघन अभियान चलाकर प्रदेश स्तर पर सघन चेकिंग की गयी।
उन्होंने बताया कि विगत माह अगस्त में विभिन्न प्रवर्तन दलों द्वारा कुल 17800 परिसरों की चेकिंग की गयी, जिसमें 9208 उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न तरीकों से विद्युत चोरी करते पाये जाने पर उनके विरूद्व सम्बन्धित ए0पी0टी0 थानों में एफ0आई0आर0 पंजीकृत करायी गयी तथा 2031 उपभोगकर्ताओं के द्वारा अनियमितता करते पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड को कार्यवाही हेतु चेकिंग रिपोर्ट प्रेशित की गयी। पकड़ी गयी चोरी में 517 ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी जो 05 कि0वा0 से ऊपर की बड़ी चोरी कर रहे थे। प्रवर्तन दलों द्वारा की गयी कार्यवाही में रु0 4.66 करोड शमन व रु0 16.51 करोड़ राजस्व जमा कराया गया।
ए0के0 शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बड़ी विद्युत चोरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। अगस्त माह में प्रवर्तन दल गौतमबुद्धनगर प्रथम द्वारा चेकिंग के दौरान मैसर्स जी0 पी0 इलेक्ट्रो प्लेटिंग एण्ड इंजीनियरिंग वर्क्स, जी-73 सेक्टर 06 नोएडा के औद्योगिक विद्युत संयोजनधारक इन्द्रपाल पुत्र श्री राम प्रकाश द्वारा अन्य प्रयोजन देवब्रत इम्पेक्स प्रा0लि0 के नाम से गोदाम व कार्यालय में वाणिज्यिक विधा में 35 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकार 25 अगस्त को प्रवर्तन दल अम्बेडकर नगर द्वारा चेकिंग के दौरान अरविन्द कुमार मिश्रा पुत्र मंगला प्रसाद मिश्रा, नि0 जैतपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा बैंकेट व गेस्ट हाउस एवं होण्डा एजेन्सी में सर्विस केबल में मीटर से पहले कट करके वाणिज्यिक विधा में 25 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट अम्बेडकरनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
31 अगस्त को प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान रेहान पुत्र स्व0 महमूद अहमद नि0 उर्मिला सदन सी-3/20 विकल्प खण्ड गोमतीनगर, लखनऊ द्वारा एल0टी0 लाइन से डायरेक्ट केबिल जोड़कर होटल उर्मिला इन एण्ड के.पी.आर. किचेन में व्यावसायिक विधा में 20.38 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
02 अगस्त को प्रवर्तन दल प्रयागराज द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान बिल्डर्स अब्दुल्ला, गोविन्दपुर तेलियरगंज थाना शिवकुंटी जनपद प्रयागराज द्वारा निर्माणाधीन अलकनन्दन अपार्टमेन्ट में ट्रान्सफार्मर से डायरेक्ट केबिल जोड़कर 19 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट प्रयागराज पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
09 अगस्त को प्रवर्तन दल बस्ती द्वारा चेकिंग के दौरान मनिंदर सिंह पुत्र जगजीवन नि0 तेंदुआ थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा किराये के 20 फ्लेट में अवैध रुप से वाणिज्यिक विधा में 19 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट बस्ती पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
18 अगस्त को प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान उपभोक्ता गुड्डू पुत्र रईसुद्दीन नि0 उजरियांव गोमतीनगर लखनऊ द्वारा परिसर में मीटर से पहले कट करके घरेलू विधा में 18.53 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके साथ ही प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान उपभोक्ता ललित यादव पुत्र सुरेष पाल यादव नि0 करामत मार्केेट निशातगंज (ऊपरी मंजिल) लखनऊ द्वारा अण्डर ग्राउण्ड सर्विस केबिल में अवैध तार जोड़कर स्ज्ै टपेपवद ।बंकमउल बध्व स्ंसपज ल्ंकंअ परिसर में व्यावसायिक विधा में 17.337 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
24 अगस्त को प्रवर्तन दल ललितपुर द्वारा चेकिंग के दौरान उपभोक्ता राजेश साहू पुत्र दयाराम साहू नि0 ग्राम महरोनी थाना कोतवाली महरोनी जनपद ललितपुर द्वारा परिसर में मीटर टेंपर्ड करके औद्योगिक विधा में 17 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट ललितपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
02 अगस्त को प्रवर्तन दल बाराबंकी द्वारा चेकिंग के दौरान मंजीत सिह पुत्र स्व0 एस0बी0 सिंह, एयरसेल डीजलिंग टॉवर महादेवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सर्विस केबिल को मीटर से क्षतिग्रस्त करके डायरेक्ट वाणिज्यिक विधा में 16 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट बाराबंकी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
17 अगस्त को प्रवर्तन दल केसा द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान अनीस हाशमी पुत्र स्व0 नवसीम हाशमी नि0 83/145 सी, जूही परमपुरवा थाना जूही जनपद कानपुर नगर द्वारा परिसर में वैध सर्विस केबिल के अतिरिक्त एलटी लाइन से डायरेक्ट केबिल जोड़कर घरेलु व व्यावसायिक विधा में 15.43.00 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट कानपुर नगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।