लखनऊ (मानवी मीडिया) 28-11-2022 को आयोजित यू0पी0 टी0ई0टी0 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने वाले गिरोह का वांछित सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार।
दिनांक 22-09-2022 एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को दि0 28-11-2021 को आयोजित यू0पी0 टी0ई0टी0 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर पेपर आउट करने वाले गिरोह का वांछित सदस्य हृदेश कुमार कौशिक को थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार शर्मा, निवासी ग्राम बुखारा, थाना मरूरानीपुर, जनपद झॉसी।
बरामदगीः
1. 1480/- रूपये नगद
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक 22-09-2022 समयः- 17.30 बजे। स्थानः-पॉलिटेक्निक चौराहा, थाना गाजीपुर, लखनऊ
उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा के अन्तर्गत लिखित परीक्षा दिनांक 28-11-2021 को आयोजित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में अभ्यर्थियों से धनउगाही का प्रयास कर परीक्षा में नकल कराने, साल्वर उपलब्ध कराने और प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुये अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था, जिनके विरूद्ध थाना गाजीपुर, लखनऊ में मु0अ0सं0 589/2021, धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 01 अभियुक्त हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः 22-09-2022 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कमिश्नरेट लखनऊ के थाना क्षेत्र गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत पॉलीटेक्निक चौराहा पर उपरोक्त वांछित अभियुक्त मौजूद है। यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 विनोद कुमार सिंह, हे0कां0 प्रभाकर पाण्डेय व हे0का0 सुनील कुमार सिंह की एक टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त विवेचक को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति को चारांे और से घेर-घार कर एक बारगी दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना नाम हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा बताया, जिससे उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि अनुराग देशभरतार के साथ दिनांक 27-11-2021 को ओरछा गया था, जहॉ बुंदेलखण्ड रिवर साइड होटल में हम लोग रूके थे, वहीं पर शाम को शौकत अली पुत्र बशीर खान निवासी ग्राम पठगुऑ, पोस्ट बमरौली सुहागी मऊरानीपुर झॉसी जो शिक्षामित्र है, ने मुझे टी0ई0टी0 का फोटो स्टेट पेपर दिया था जिसे उसने अपने पास व अनुराग देशभरतार को दिया था। पैसे देने की बात में बाद मे ंदेने के लिए तय किया गया था। पेपर आऊट होने पर अनुराग देशभरतार व कई अन्य लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसे ज्ञात हुआ था कि उसके विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत हो गया था, जिसकी वजह से डर के भाग गया तथा छिप-छिपा कर रह रहा था। आज दिनांक 22-09-2022 को मुकदमें की पैरवी के लिए लखनऊ आया हुआ था कि आप लोगों द्वारा पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 589/2021, धारा 419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 में दाखिल किया गया। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।