उ0 प्र0 के कई शहरों में आसमान में एक रोशनी दिखने लगी, जिससे सभी लोग स्तब्ध - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 14, 2022

उ0 प्र0 के कई शहरों में आसमान में एक रोशनी दिखने लगी, जिससे सभी लोग स्तब्ध

लखनऊ (मानवी मीडिया)सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आसमान में एक रोशनी की लकीर दिखने लगी, जिससे सभी लोग स्तब्ध रहे गए. कई लोगों ने इस रंगीन रोशनी की वीडियो को अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया. बताते चलें, वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे कोई फाइटर प्लेन निकलने के बाद चमकदार रोशनी छोड़ गया हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो को यूपी के लखनऊ जिले के मलिहाबाद के निवासियों ने रिकॉर्ड किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद ये रहस्यमई लाइट चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्रेन की आकार की लाइट हवा में चलती देखकर लोग स्तब्ध तो हुए ही लेकिन परेशान भी हो गए. 

लोगों ने कहा-कहीं यूएफओ तो नहीं 

कुछ लोगों ने कहा कि ये रोशनी एक लंबी चमकदार लकीर की तरह लग रही है. जबकि कुछ नेटिजन्स का कहना है कि यह केवल रिफ्रक्शन या अपवर्तन का परिणाम हो सकता है. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इसे भगवान से जोड़ दिया, कि यह भगवान ने किया है. मजाकिया लहजे में कुछ ट्विटर यूजर्स ने तो इसे एलियन से भी कनेक्ट कर दिया, उन्होंने इसे यूएफओ बताया है. 

हालांकि, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST) के सलाहकार नरोत्तम साहू ने कहा कि यह कुछ सैटेलाइट के पृथ्वी के पास की कक्षा (Low Orbit) से गुजरने का परिणाम हो सकता है.

इससे पहले भी दिख चुकी ऐसी लाइट 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कुछ देखने को मिला है. दिसंबर 2021 में भी पंजाब के पठानकोट में इसी तरह की रहस्यमय रोशनी दिखाई दी थी, जिससे स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए थे. इससे पहले, जून 2021 में, गुजरात के जूनागढ़, उपलेटा और सौराष्ट्र के आस-पास के क्षेत्रों में रात के आसमान में रहस्यमयी रोशनी टिमटिमाती हुई देखी गई थी, जिससे यूएफओ की अटकलें तेज हो गई थीं

Post Top Ad