मैनपुरी (मानवी मीडिया): समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव बीती रात सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो को देखकर सबके होश उड़ गए क्योंकि ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी। लगभग आधा किलोमीटर तक कार को घसीटते हुए साफ़ देखा जा सकता है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। हालांकि राहत की बात ये थी कि हमले में देवेंद्र सिंह यादव बाल-बाल बच गए।