लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ: श्रीकांत त्यागी के मुद्दे पर गृह विभाग एक्शन में
*गृह विभाग ने कार्रवाई की कमान संभाली*
अवनीश अवस्थी ने कार्रवाई की कमान हाथ में ली
2 साल से जो नहीं हो रहा था, आज बुलडोजर चला
*एसीएस होम अवस्थी सीधे मॉनीटरिंग कर रहे हैं*
गृह विभाग के कमांड सेंटर में खुद बैठे हैं अवस्थी
*लंगड़ा त्यागी पर बहुत बड़ी कार्रवाई की तैयारी*
नोएडा के भंगेल में त्यागी की अवैध दुकानें हैं
*नोएडा के भंगेल में त्यागी की 15 दुकानें हैं*
नोएडा के भंगेल में त्यागी की अवैध मार्केट है
*एसीएस होम ने सबका ब्योरा तलब किया है*
लंगड़ा त्यागी के पास छिपने का वक्त कम है
*2 साल से नोएडा पुलिस त्यागी को संरक्षण देती रही*
नोएडा पुलिस ने सरकार की बदनामी कराई
*एसीएस होम अवस्थी ने पूरा केस अपने हाथ में लिया*
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 329/22 में नामजद अभियुक्त श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है।*