नीलगिरी ग्रुप ऑफ कंपनीज के नए प्लांट के उद्घाटन समारोह में अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि लोग मशीन ले जाकर अपना कारखाना खड़ा करते हैं, लेकिन मुकेश गोयल मशीन का ही कारखाना खड़ा कर रहे हैं। नीलगिरी मशीनरी के इस नये प्लांट
से तमाम लोग मशीनें खरीद कर अपने विभिन्न उत्पादों की फैक्ट्रियां खड़ी करेंगे! जिससे हरियाणा सहित देश का आर्थिक विकास होगा!धनखड़ ने आगे कहा कि इस फैक्ट्री के मालिकों ने बहुत संघर्ष करके अपना यह मुकाम बनाया है!
इसलिए मैं यहां प्रेरित करने नहीं, बल्कि प्रेरित होने आया हूँ।
कार्यक्रम में भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह , सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, राई हलका के विधायक मोहनलाल बडोली जी, गनौर हल्का की विधायक निर्मला चौधरी सहित हजारों उद्यमियों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंच का संचालन करते हुए नई पीढ़ी/ संयुक्त व्यापार और प्लास्टिक्स टुडे के संपादक तथा राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि - मैं नीलगिरी कंपनी की स्थापना के समय से ही जुड़ा हूँ और मैंने देखा है कि पिछले तमाम वर्षों में नीलगिरी ग्रुप को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश गोयल और अनिल सिंघल ने किस तरह से संघर्ष किया है, आज यह नवनिर्मित प्लांट उसी संघर्ष का परिणाम हैं। निश्चित रूप से नीलगिरी ग्रुप का यह यह धमाकेदार आगाज है, और इस ग्रुप को अभी आसमान की बुलंदियों तक जाना है ।इस अवसर पर मुकेश गोयल व अनिल सिंघल ने शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी को विशेष तौर पर अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज नीलगिरी ग्रुप को यहाँ तक पहुंचाने में शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी का बहुत बड़ा योगदान हैं ।
इस पुनीत मौके पर मुकेश गोयल व अनिल सिंघल ने कई अन्य लोगों को भी सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में नरेश पंवार, चेतन गिरी, सुखमीत सिंह जैसे कई लोग शामिल थे।