नई दिल्ली (मानवी मीडिया): श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप को आतंकियों ने एक बार फिर निशाना बनाया है। आतंकियों ने इस बार कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में एक सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों के घायल होने की सूचना है। यह लगातार तीसरे दिन आतंकियों का चौथा हमला है। जानकारी के अनुसार, हमला अली जान रोड, ईदगाह पर हुआ है। घटना के बाद से स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सघन जांच अभियान चला रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर संभाग में जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। हमले की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल की टीमें मौके पर पहुंची थीं और इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था। वहीं गुरुवार-शुक्रवार की रात को बांदीपोरा में दहशतगर्दों ने गैर-कश्मीरी मजदूर को निशाना बनाया था। गुरुवार सुबह जम्मू संभाग के राजोरी में आतंकियों ने एक सैन्य कैंप पर फिदायीन हमला किया था।