उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड की जीत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 6, 2022

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड की जीत


लखनऊ (मानवी मीडिया)उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत,भारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए  जगदीप धनखड,जगदीप धनखड़ को मिले 528 वोट,विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट

 18 मई 1951को किठाना गांव..झुंझुनू जिला  राजस्थान में हुआ था  जगदीप धनखड़ का जन्म एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं  जगदीप धनखड़

 जगदीप धनखड़ के पिता का नाम चौधरी गोकल चंद एवं माँ का नाम  केसरी देवी है और दोनों का हो चुका है निधन

 जगदीप धनखड़ के बड़े भाई का नाम  कुलदीप धनखड़ है जिनकी .. सुचेता से हुई है शादी

 जगदीप धनखड़ के परिवार में 4 भाई बहन हैं ....    उनके छोटे भाई का नाम  रणदीप धनखड़ है .सरोज से हुई है जिनकी शादी, उनकी एक बहन भी है जिसका नाम इंद्रा है  धर्म पाल डूडी से हुई है उनकी बहन की शादी

 जगदीप धनखड़ की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक सरकारी प्राथमिक विद्यालय ... किठाना गांव में हुई और उसके बाद  कक्षा 6 में उन्होंने 4-5 किलोमीटर की दूरी पर सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना में प्रवेश लिया और स्कूल दूर होने के कारण वह गाँव के अन्य छात्रों के साथ स्कूल तक पैदल यात्रा करते थे*......

साल 1962 में सैनिक स्कूल से  जगदीप धनखड़ ने प्राप्त की अपनी शिक्षा

  जगदीप धनखड़ के बड़े भाई  कुलदीप धनखड़ ने भी अपनी पढाई पूरी करने के लिए उसी स्कूल में  लिया था अपना दाखिला

उसके बाद अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए  जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज, जयपुर में 3 साल के बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी की पढाई करने के लिए प्रवेश लिया और वहां से स्नातक की उपाधि प्राप्त की

 जगदीप धनखड़ ने  राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढाई करने के लिए दाखिला लिया और वर्ष 1978-1979 में एलएलबी की डिग्री हासिल की

 जगदीप धनखड़ की पत्नी का नाम है  सुदेश धनखड़कामना धनखड़ हैं  जगदीप धनखड़ की बेटी और  कार्तिकेय वाजपेयी हैं  जगदीप धनखड़ के दामाद हैं 

Post Top Ad