ग्रुप चैटिंग हुई और भी मजेदार, नए फीचर के बारे में जानकर खुशी से झूम उठेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 24, 2022

ग्रुप चैटिंग हुई और भी मजेदार, नए फीचर के बारे में जानकर खुशी से झूम उठेंगे


नई दिल्ली
 (मानवी मीडिया): वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। कंपनी अब यूजर्स के लिए वॉटसऐप कम्युनिटीज लेकर आई है। नया फीचर ग्रुप चैटिंग के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने का दम रखता है। वॉट्सऐप का यह अपडेट बीटा वर्जन 2.22.19.3 के लिए रोलआउट किया जा रहा है। WABetaInfo की मानें तो कंपनी इस फीचर को कुछ सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

कम्युनिटी फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप 10 ग्रुप को मिलाकर एक कम्युनिटी बना सकेंगे और उसके बाद एक कम्युनिटी के जरिए आप सभी (10) ग्रुप में किसी मैसेज को एक साथ भेज सकेंगे। व्हाट्सएप का यह कम्युनिटी फीचर स्कूल, कल्ब और किसी संस्था के लिए काफी मददगार साबित होगा। सभी कम्युनिटी का एक डिस्क्रिप्शन होगा जिसे सभी यूजर्स देख सकेंगे।

इसके सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि कम्युनिटी में जुड़ा सदस्य कम्युनिटी के ग्रुप के मेंबर का फोन नंबर नहीं देख सकेंगे, हालांकि एडमिन के पास यह अधिकार होगा। ग्रुप एडमिन के पास कम्युनिटी का पूरा कंट्रोल होगा। WhatsApp ग्रुप की तरह कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा। कम्युनिटी फीचर का मकसद कई तरह के ग्रुप को एक साथ लाने का है। आमतौर पर एक यूजर्स के पास कम-से-कम पांच ग्रुप होते हैं।

कम्युनिटी फीचर के आने के बाद इन ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी। कम्युनिटी फीचर एक तरह से ब्रॉडकास्ट जैसा ही होगा। कम्युनिटी में शामिल यूजर्स के पास अब्यूज को रिपोर्ट करने, अकाउंट की शिकायत करने और कम्युनिटी छोड़ने का विकल्प होगा। मैसेज और ग्रुप की तरह ही कम्युनिटी भी पूरी तरह से एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होगा।

Post Top Ad