शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर नेस्ले और हिन्दुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, सबसे ज्यादा आईटी शेयरों को होता दिख रहा है। सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस सर्वाधिक घाटे वाले शेयर बने हुए हैं।
आईटी के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट दिख रही है। निफ्टी आईटी 3.85 फीसदी तक लुढ़क गया है। इसके अलावा अन्य सभी सेक्टोरल इंडाइसेज भी लाल निशान में ही हैं। निफ्टी बैंक 1.95 फीसदी, निफ्टी मेट 2.24 फीसदी, पीएसयू बैंक 2.36 फीसदी, निजी बैंक 2 फीसदी, ऑटो 1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सेंसेक्स आखिरी सेशन यानी शुक्रवार को 59 अंक टूटकर 58,834 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 36 अंकों का गोता लगाकर 17,559 पर पहुंच गया था। ऐसा तब हुआ है जब विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजारों में इस वित्त वर्ष का सर्वाधिक निवेश अगस्त माह में किया है। एफपीआई ने शुक्रवार तक भारतीय इक्विटी बाजार में 49,254 करोड़ रुपये डाले हैं।
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 80.08 पर खुला था और खुलने के बाद इसमें कमजोर बढ़ती नजर आई और 80.12 के रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था।