ये वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया है। मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारियों ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं इस मामले में चौकी प्रभारी को भी देर से कार्रवाई करने पर सस्पेंड किया गया है। पुलिस ने लिंचिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ ST SC एक्ट सहित IPC की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
भोपाल (मानवी मीडिया): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से मॉब लिन्चिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक फैक्ट्री के बाहर का है जहां भीड़ एक युवक को चोरी की आशंका में निर्वस्त्र कर पीट रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवक के चेहरे पर दाढ़ी होने की वजह से उससे बार-बार नाम पूछा जा रहा है। उससे किसी धर्म विशेष का होने की बात कहकर मारपीट की जा रही है। पीड़ित की मां ने भी आरोप लगाया कि उनके बेटे को जबरन एक धर्म विशेष का बता कर उसके कपड़े उतरवा कर देखा गया। जबकि पीड़ित ने अपना नाम और जाति उन्हें बता दी थी।