अली अहमद से पूछे गए ये सवाल
फरारी के दौरान अली अहमद को शरण देने वाले कौन लोग थे. किन-किन जगहों पर फरारी काटी है. माफिया अतीक अहमद के कौन-कौन मददगार अभी भी उसके लिए काम कर रहे हैं, इस तरह के तमाम सवालों को लेकर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अली अहमद से सवाल किया. हालांकि, अली अहमद ने पूछताछ के दौरान पुलिस के अधिकतर सवालों का जवाब न में दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 24 घंटे की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अली अहमद को जेल वापस भेज दिया गया है. उससे पूछताछ में जो बाते सामने आई हैं, वह विवेचना में शामिल की जाएंगी.
30 जुलाई को अली अहमद ने कोर्ट में किया था सरेंडर
गौरतलब है कि अली अहमद पर अपने साथियों के साथ मिलकर दिसंबर 2021 में प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और विरोध करने पर पिस्टल सटाकर धमकाने का आरोप है. मामले में प्रयागराज के करेली थाने में अली अहमद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से अली अहमद फरार चल रहा था. पुलिस ने अली की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था. तीस जुलाई को अली अहमद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया था.
हालांकि, मामले में अली अहमद का बयान नहीं दर्ज हो पाया था. जिसके लिए पुलिस ने अली अहमद की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दी थी. अली को 7 अगस्त की सुबह दस बजे से 8 अगस्त की सुबह दस बजे तक की पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की अनुमति दी थी.