नई दिल्ली (मानवी मीडिया) वैसे तो लोग तस्करी के लिए पैसेंजर्स अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर का तरीका देखकर सुरक्षाकर्मी भी चौंक गए। यह पैसेंजर फॉरेन करेंसी की तस्करी कर रहा था और उसने लहंगे के बटन में इस करेंसी को छुपा रखा था। सीआईएसएफ की ने इस शख्स को गिरफ्तार करने के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
सीआईएसएफ ने ट्वीट किया वीडियो
सीआईएसएफ ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी है। इसके मुताबिक लहंगे के बटन से जो करेंसी मिली है, भारतीय मुद्रा में उसकी कीमत करीब 41 लाख बताई गई है। बताया गया है कि पैसेंजर ने यह लहंगा अपने बैग में रखा हुआ था। सीआईएसएफ के टि्वटर हैंडल से इसका एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में कुछ कर्मचारी लहंगे की बटन तोड़कर उसमें रखी गई करेंसी को निकाल रहे हैं। वीडियो देखने से पता चल रहा है कि करेंसी को कई तह में फोल्ड करके बटन के अंदर रखा गया था। इसके बाद इसकी सिलाई कर दी गई थी।
स्कैनर में हुआ शक
जानकारी के मुताबिक इस शख्स को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह करीब चार बजे टर्मिनल थ्री पर रोका गया था। यह यात्री यहां से स्पाइसजेट की फ्लाइट पकड़कर दुबई जाने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि एक्सरे स्कैनर के दौरान यात्री के बैग में ढेर सारी बटन देखकर संदेह हो गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आगे की जांच करने का फैसला किया। जांच के बाद उसके बैग से 1,85,500 सउदी रियाल मिले, जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 41 लाख आंकी गई है।