प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिश्रा किडनी के संक्रमण से पीड़ित थे और लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को सुबह उनका निधन हो गया। उनके परिजनों ने बताया कि मिश्रा का अंतिम संस्कार आज ही उनके गृह जनपद गोंडा में होगा।
उन्हों चार दिन पहले ही इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इसके पहले उनका इलाज लखनऊ के ही डिवाइन हॉस्पिटल में चल रहा था। उस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक ने अस्पताल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी।
मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीटर पर कहा, “भाजपा, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री शेष नारायण मिश्रा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”