कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ आत्सुशी ओगाता ने कहा, हमेशा अग्रणी स्थिति बरक़रार रखते हुए होण्डा एक्टिवा अपनी आकर्षक अपील के साथ देश के सभी आयुवर्गों के राइडरों को लुभाती रही है। पिछले दो दशकों के दौरान ब्राण्ड एक्टिवा न सिर्फ तकनीकी बदलाव से होकर गुज़री है बल्कि हर नए अपडेट के साथ पहले से अधिक शार्प, ट्रेंडी और आकर्षक अपील देती रही है। 2022 प्रीमियम एडीशन के साथ, हमें खुशी है कि हम एक्टिवा को नए अवतार में लेकर आए हैं जो सुनहरे स्पर्श के साथ उपभोक्ताओं से बेजोड़ आकर्षण का वादा करती है।
होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हुए बदलाव -
प्रीमियम डिज़ाइन, नए आकर्षक लुक के साथ कंपनी ने कहा कि
एक्टिवा का प्रीमियम संस्करण 3 नए रंगों- मैट सैंगरिया रैड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल साइरन ब्लू में उपलब्ध है।