प्रजापति ने अक्षय पात्र रसोई की फूड लैब, कोल्ड स्टोरेज सहित अन्न भण्डारण का निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई के विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी भोजन बनाये वह मानक गुणवत्ता के अनुसार हो।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि स्कूली बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा आपका यह कार्य प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने रसोई में साफ सफाई सहित भोजन तैयार करते समय पूरी स्वच्छता का ध्यान रखने का सुझाव दिया। मानव सेवा ही व्यक्ति का परम कर्तव्य होता है। संसार में इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।
भ्रमण के समय एजीएम अक्षय पात्र फाउन्डेशन दिनेश शर्मा, पी0आर0 कुलदीप तिवारी उपस्थित थे।