मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीबीआई आईआरसीटीसी होटल घाटले के मामले में तेजी लाने जा रही है। इस मामले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ 11 अन्य लोग आरोपी हैं। मामले में सीबीआई ( CBI) द्वारा 4 साल पहले चार्जशीट दाखिल की गई थी, लेकिन अभी तक बहस शुरू नहीं हुई है।
पटना (मानवी मीडिया): बिहार में नई सरकार बनी है। लेकिन इस बीच सरकार के नए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। खबर है कि सीबीआई ने अब मोर्चा संभाल लिया है। जिसके साथ ही IRCTC (आईआरटीसी )घोटाले में जांच में तेजी आ सकती है। हाल ही में तेजस्वी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा भी था कि वे चाहें तो उनके घर में ही दफ्तर बना लें। लगता है एजेंसी ने उनकी जल्दी ही सुन ली।