पहले पत्नी की दाँत से काटी नाक फिर उसका टुकड़ा लेकर पहुच गया थाने - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 31, 2022

पहले पत्नी की दाँत से काटी नाक फिर उसका टुकड़ा लेकर पहुच गया थाने

लखनऊ (मानवी मीडिया)लखीमपुर खीरी।  ससुराल जाने से मना करने पर एक युवक ने अपने मायके में रह रही 30 वर्षीय पत्नी की नाक दांत से काटकर थाने में आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महिला को लखीमपुर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।थाना फरधान क्षेत्र के गांव रतसिया निवासी संजय कुमार की दूसरी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी शिवराम की 28 वर्षीय पुत्री वंदना के साथ हुई थी। वंदना ससुराल से आकर काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी। बताया जाता है कि संजय जब पत्नी को विदा कराने ससुराल ढकिया पहुंचा तो पत्नी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिससे गुस्साए संजय ने अपनी पत्नी वंदना की नाक दांत से चबाकर काट डाली और कटी नाक हाथ में लेकर हैदराबाद थाना आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर घायल महिला को सर्जरी इलाज के लिए लखीमपुर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।हैदराबाद पुलिस ने बताया कि संजय की पहली पत्नी की कुछ सवर्णों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिस केस में उसे शासन से आठ लाख रुपए मुआवजा मिला था। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर देने थाने नहीं आया है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post Top Ad