लखनऊ (मानवी मीडिया)आजादी के परवानों की कुर्बानियों को श्रद्धांजलि रूप में संजोने के उपक्रम में भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का हम सब भी हिस्सा बन सकें , इसी भावना के साथ रत्नगिरि सेवा संस्थान ने हर घर तिरंगा मुहिम में अपनी भागीदारी दिखाई और भारत देश के पावन अमूल्य तिरंगे को निशुल्क घर घर वितरित कराने की मुहिम शुरू कर दी है , जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का महत्व बताते हुए आज पहले दिन लगभग 150 तिरंगे वितरित किए गए जिसमें अलका तिवारी जी द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ ।
रत्नगिरि सेवा संस्थान की संस्थापक शक्ति बाजपेई के अनुसार , घर घर तिरंगा मुहिम ने पूरे भारत वर्ष को एक रंग में एक भावना में रंग दिया है ।