राजीव गांधी हत्‍याकांड : रिहाई के लिए नलिनी पहुंची सुप्रीम कोर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 11, 2022

राजीव गांधी हत्‍याकांड : रिहाई के लिए नलिनी पहुंची सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्‍ली : (मानवी मीडिया राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की दोषी नलिनी ने जेल से रिहाई के लिए  सुप्रीम कोर्ट  का दरवाजा खटखटाया है. नलिनी ने SC में याचिका दायर कर पेरारीवलन की तरह समानता के आधार पर रिहा करने की मांग की. मामले का फैसला होने तक उसने अंतरिम जमानत भी मांगी है.नलिनी ने एक दोषी ए जी पेरारीवलन के मामले में सुप्रीम कोर्ट  के फैसले का हवाला दिया है. इससे पहले, नलिनी ने राहत की मांग करते हुए मद्रास हाई कोर्ट  का दरवाजा खटखटाया था लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. मद्रास हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को ठुकराते हुए कहा था कि हाईकोर्ट के पास संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत विशेष शक्तियां नहीं हैं और वो  रिहाई का आदेश नहीं दे सकता है जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने पेरारीवलन के लिए किया था


गौरतलब है कि मामले में इससे पहले दोषी रविचंद्रन भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. रविचंद्रन ने शीर्ष अदालत में अपील दायर कर मांग की थी कि उसे उसी तरह रिहा किया जाए जिस तरह पेरारीवलन को रिहा किया गया था. रविचंद्रन ने यह भी अनुरोध किया है कि जेल से रिहा होने का मामला पूरा होने तक उसे जमानत दी जाए. बता दें, 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक पेरारीवलन को रिहा कर दिया था.नलिनी ने एक दोषी ए जी पेरारीवलन के मामले में सुप्रीम कोर्ट  के फैसले का हवाला दिया है. 

Post Top Ad