स्वतंत्रता दिवस को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किये निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 12, 2022

स्वतंत्रता दिवस को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किये निर्देश

नई दिल्ली(मानवी मीडिया):  75 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन कोरोना ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोविड-19 के औसतन 15,000 से अधिक मामले सामने आने के बीच केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोई बड़ी सभा ना हो और सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के माध्यम से इन्हें ‘स्वच्छ’ बनाए रखने के लिए एक पखवाड़े और महीने भर तक जारी रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 16,561 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,23,557 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीज 1,23,535 हैं।

Post Top Ad