मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय खोलने का एलान किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 4, 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय खोलने का एलान किया

 


आजमगढ़ (
मानवी मीडियामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने गुरुवार को आजमगढ़ के दौरे के दौरान हरिहरपुर गांव पहुंचे और हरिहरपुर घराने को समर्पित एक संगीत महाविद्यालय  स्थापित कराने की घोषणा की. योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 50 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके जनसभा को संबोधित करने के बाद संगीत घराने हरिहरपुर पहुंचे. अपने इस संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ अन्य प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया.


इस दौरान मुख्यमंत्री ने संगीत घराने के लोगों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरिहरपुर घराने के लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी कला को जीवंत रखा. इसी को अपने अतीत के साथ जुड़ना और उसे और भी अधिक आगे बढ़ाना कहते हैं.

उन्होंने कहा, 'हरिहरपुर घराने ने देश को संगीत के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां दी हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि यह घराना हमारे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में है. आप यहां पर कजरी महोत्सव का आयोजन करते हैं, अब तक आपको सरकारी अनुदान नहीं मिलता था. अब प्रतिवर्ष आपके आयोजन के साथ सरकारी आयोजन जुड़ेगा और सरकार इसमें सहयोग करेगी.'

उन्होंने कहा कि हरिहरपुर गांव में हरिहरपुर संगीत घराने को समर्पित एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. यह महाविद्यालय भातखंडे विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा. हरिहरपुर संगीत घराना इस महाविद्यालय के संचालन में सहयोग करे. हरिहरपुर संगीत घराने के अजय मिश्रा ने कहा कि लंबे समय तक उपेक्षित रहने के बाद अब उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घराने में आए और आश्वासन दिया कि हरिहरपुर घराने की जो भी जरूरतें होंगी, उन्हें पूरा किया जायेगा.

Post Top Ad