लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान समस्त शहर में चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.08.2022 को जोनवार निम्नानुसार कार्यवाही की गयीः-
जोन-1जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गयी। अभियान में गौतमबुद्ध मार्ग स्थित भ.सं. 92/277(92/064) पर बकाया रु. 3,06,248, अमीनाबाद स्थित भ.सं. 143/111(143/106ग) पर बकाया रु. 2,85,661, भ.सं. 143/117/एफएफ 07, 08, 09, 10 (143/70/8) पर बकाया रु. 1,95,656, लालकुआं स्थित भ.सं. 92/086सीसी(193ए/1) पर बकाया रु. 8,24,855, गौतमबुद्ध मार्ग स्थित भ.सं. 92/085सी(92/193सी) पर बकाया रु. 1,44,676, लालकुंआ स्थित भ.सं. 9़2/085(92/193ए) पर बकाया रु. 3,67,518 होने तथा मौके पर भुगतान न होने पर कुल 06 भवन सील करने की कार्यवाही की कार्यवाही की गयी।
जोन-5
जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में वार्ड केसरी खेडा व बाबू कुंज बिहारी में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही की गई, जिसमे भवन संख्या 554क/274 ( नीरू त्रिपाठी) पर बकाया रु. 1,11,728, 554/1112 ( मुन्नालाल श्रीवास्तव) पर बकाया रु. 1,55,826, 556/390 ( कृष्णा देवी) पर बकाया रु. 3,16,284, 554क/279 ( निर्मल सिंह) पर बकाया रु. 8,33,650, 548घ/194( महावीर) पर बकाया रु. 2,75,537, 548घ/014 ( सुखिया) पर बकाया रु. 2,65,298 होने तथा मौके पर भुगतान न किए जाने पर सील किया गया। सील किये गये भवनां से रु. 11,14,565 का आंशिक भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया। कार्यवाही में कर अधीक्षक संजय भारती व कर अधीक्षक सुप्रिया राव एवं राजस्व निरीक्षक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
जोन-7
उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-7 संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। अभियान में वार्ड लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय स्थित एविसियन हॉस्पिटल भवन सख्ंया 628 एस/के-002सीसी पर बकाया रु. 2,78,977 जमा न होने पर 01 दुकान सील की गयी। इन्दिरा प्रियदर्शिनी वार्ड स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स, भवन स्वामी/अध्यासी राम लखमानी दुकान संख्या 628/3-1 पर बकाया रु. 30,844 व दुकान संख्या-638/के-145/3सीसी पर बकाया रु. 18,624, सेक्टर-11 स्थित गायत्री मार्केट, भवन स्वामी/अध्यासी सुभाष यादव दुकान संख्या 11/008सीसी पर बकाया 20,505 जमा न होने पर वार्ड इन्दिरा प्रियदर्षिनी की 03 दुकानो/प्रतिष्ठानो पर कुर्की की कार्यवाही की गयी तथा इस प्रकार कुल 04 दुकानो/प्रतिष्ठानों पर कुर्की की कार्यवाहीं की गयी तथा मौके पर आिंंशक भुगतान रु. 1,60,000 जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक राजू गुप्ता, कुलदीप अवस्थी, राजस्व निरीक्षक, 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की मौजदूगी में सम्पादित की गयी।