लखनऊ (मानवी मीडिया) पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल जयवीर सिंह कल 25 अगस्त, 2022 को प्रयागराज के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री पूर्वाह्न 09ः00 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज में एक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरान्त सर्किट हाउस में वर्तमान एवं भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात पूर्वाहन 10ः00 बजे सर्किट हाउस में ही विभिन्न पदाधिकारियों से भेंट का कार्यक्रम है।इसके पश्चात 10ः45 बजे जिला कलेक्टेªट सभागार प्रयागराज में जनता से भंेट कर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके बाद मण्डल/जिला स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ केन्द्र और राज्य की सभी योजनाओं, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद, स्थानीय स्तर पर पर्यटन विकास की संभावनाओं पर विचार विमर्श करेेंगे। इसके अतिरिक्त अवैध टैक्सी स्टैण्ड, अवैध खनन तथा मण्डलीय भ्रमण के समस्त एजेंडा बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे।
इसके पश्चात अपराह्न 02ः00 बजे जिला कलेक्टेªट प्रयागराज में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात कार्यदायी संस्थाओं की मौजूदगी में गो-आश्रय स्थल, जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, ग्रामीण स्कूल आगनबाड़ी केन्द्र, पीएचसी व सीएचसी तथा जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज आदि आकस्मिक निरीक्षण कर सकते हैैं।
मण्डल प्रभारी मंत्री अपराह्न 05ः00 बजे पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के साथ संवाद करेंगे। इसके पश्चात चौपाल में प्राप्त शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करेंगे। इसके उपरान्त मलीन बस्ती में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा इसके बाद सहभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे।