लखनऊ (मानवी मीडिया)अखिलेश यादव के रमाकांत यादव से मिलने पर मायावती के तंज के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बयान सामने आया है। मायावती के तंज पर बीएल वर्मा ने कहा कि “जहां तक गुंडे माफियाओं का सवाल है यह नया इतिहास समाजवादी पार्टी का नहीं है 2017 से पहले गुंडे माफिया ही सरकार उत्तर प्रदेश में चलाते थे, तभी हमने 2017 में नारा दिया था कि ना गुंडाराज, ना भ्रष्टाचार, भाजपा सरकार।“
बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की समर्थक पार्टी है जिसके बाद बीएल वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें 2017 में सरकार बनाने का अवसर दिया, मायावती के ट्वीट के बाद मैं कह सकता हूं कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अखिलेश यादव ने ठगा नहीं, जिस तरह से हमने उपचुनाव में उनके गढ़ को ध्वस्त करने का काम किया, वैसे ही 2024 में हम समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुलने वाला है।
नए संगठन महामंत्री की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि जिस तरह से सुनील बंसल के नेतृत्व में यूपी में 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनाव में जीत का परचम हमने लहराया, उसी तरह से धर्मपाल सिंह के संगठन महामंत्री बनने पर 2024 में हम 80 में से 80 सीटों पर उत्तर प्रदेश में जीत का परचम लहराएंगे।
बीएल वर्मा ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर भी जमकर हमला बोला बीएल उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भविष्य उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से खत्म है, आने वाले 2024 में देश भी कांग्रेस मुक्त हो जायेगा।