लखनऊ (मानवी मीडिया)मेरठ: छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दोषी पाए गए मवाना सीओ के फॉलोअर युसूफ सलमानी के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू कर दी गई है
आरोपी फॉलोअर ने घर के भीतर अकेली मिली दो बहनों के साथ छेड़छाड़ करने के उपरांत एक बहन के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। पीड़िता दोनों बहनों की शिकायत पर मवाना थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसपी अपराध को सौंपी गई थी।
दरअसल मवाना सर्किल के सीओ उदय प्रताप के साथ युसूफ सलमानी बतौर फॉलोवर काम कर रहा था। वह रोजाना मवाना के एक किसान के घर सीओ साहब के लिए दूध लेने के लिए जाता था। पिछले वर्ष की 27 अक्टूबर को जिस समय किसान की दोनों बेटियां घर के भीतर अकेली थी तो फॉलोवर ने एक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। दूसरी बेटी में जब बहन के साथ किए जा रहे दुष्कर्म के प्रयास का विरोध किया तो आरोपी द्वारा उसके साथ भी छेड़छाड़ कर दी गई थी।
दोनों बेटियों के शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने यूसुफ को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर जोरदार हंगामा किया था। इस मामले में आरोपी फॉलोअर को जेल भेजने के बाद उसके ऊपर विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू हो गई थी। एसपी क्राइम अनित कुमार ने विभागीय जांच पूरी करते हुए उसकी रिपोर्ट पेश की तो उसमें यूसुफ को दोषी पाया गया। एसपी क्राइम की रिपोर्ट के आधार पर अब आरोपी फॉलोवर को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।l