नई दिल्ली(मानवी मीडिया): नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने आज हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय में तलाशी के दौरान कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों, वित्त और कामकाज से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से यंग इंडियन के पूर्व कर्मचारियों, वेतन और व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की। ये पूछताछ करीब 7 घंटे तक चली। पूछताछ आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुई।
बता दें कि बीते दिन मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में बताया था कि उन्हें ईडी का समन भेजा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम 7:30 बजे विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के लिए डिनर होस्ट करने वाले थे लेकिन वह अभी भी ईडी के साथ हैं। यह मोदी सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा है!