दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु 6005.63 लाख रूपये स्वीकृत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 27, 2022

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु 6005.63 लाख रूपये स्वीकृत


लखनऊ (
मानवी मीडियावर्तमान में पिछड़े वर्गों के विकास एवं उनके शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना आनलाइन संचालित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में स्थित समस्त राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करते हुये उनके शैक्षिक स्तर को निरन्तर ऊंचा उठाने का प्रयास पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत अन्य पिछड़ें वर्ग के छात्र व छात्राओँ  को दशमोत्तर  छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 6005.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में जारी पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा जारी शासनादेश में बताया गया है कि स्वीकृत धनराशि में केन्द्राश 3603.38 लाख रूपये तथा राज्यांश 2402.25 लाख रूपये है।

Post Top Ad